प्रदेश में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दी अपनी दस्तक, डॉक्टरों ने लोगों को चेताया
देश में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कुछ धीमी हुई ही थी कि कोरोना के एडवांस वर्ज़न डेल्टा प्लस वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दिया।
देश में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कुछ धीमी हुई ही थी कि कोरोना के एडवांस वर्ज़न डेल्टा प्लस वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेल्टा प्लस वेरिएंट अब तक का सबसे ज्यादा घातक और खतरनाक वायरस है। देश के कई राज्यों में इसने अपना आतंक फैलाना भी शुरू कर चूका है। अब इसने प्रदेश में भी अपनी मौजूदगी जाहिर कर दी है।
असल में बुधवार को प्रदेश में डेल्टा प्लस के दो मरीजों का पता चला है। जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए है। इस बात की पुष्टि खुद अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने की है। ये मरीज गोरखपुर और देवरिया में मिले हैं। जिनमे से एक की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : पद संभालते ही नए संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर को लेकर दिया बड़ा बयान
एमबीबीएस छात्रा में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट
प्रदेश में जिन दो लोगो में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है उनमे से एक गोरखपुर में पढ़ने वाली एमबीबीएस छात्रा है। जोकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। छात्रा 26 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। खबरों के मुताबिक अभी उसकी उसकी हालत में सुधार है। वहीं दूसरी तरफ ,देवरिया जिले के रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग 17 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
प्रदेश में कम हो रहे है कोरोना संक्रमित
प्रदेश में अगर हम कोरोना की बात करे तो बुधवार को यहां पे कोरोना के 120 नए मरीज मिले हैं। जबकि उससे पहले मंगलवार को सिर्फ 93 मामले ही सामने आए थे। इसके बावजूद भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते डॉक्टरों ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :