अमेरिका और ब्रिटेन को छोड़कर ये देश बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, एक दिन में सामने आ रहे ……

डेल्‍टा प्लस वेरिएंट की वजह से ही वहां के अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का ताता लगना शुरू हो गया है।

कोरोना वायरस का एडवांस वेरिएंट डेल्‍टा प्लस वेरिएंट इस वक्त दुनिया के कई देशों में अपना आतंक फैला रहा है। ब्रिटेन में डेल्‍टा प्लस वेरिएंट की वजह से वहां पे कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि दर्ज़ की जा रही है। डेल्‍टा प्लस वेरिएंट की वजह से ही वहां के अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का ताता लगना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से वहां की बोरिस जॉनसन सरकार काफ़ी ज्यादा चिंतित है।

डेल्टा वेरिएंट की वजह से ब्रिटेन से ज्यादा खराब हालत अब इंडोनेशिया की हो गयी है। इंडोनेशिया में जिस हिसाब से हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उसको देखते हुए कोरोना का नया हॉट स्पॉट एशिया का ये देश बन गया है। इंडोनेशिया के सरकारी आकड़ो के मुताबिक यहां हर दिन 57 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे है। यहां पे शुक्रवार को 1205 मरीजों की मौत के साथ मौतों का आंकड़ा 71 हजार पार हो गया है।

अब तक 545 डॉक्टरों की कोरोना की वजह से जा चुकी है जान

इंडोनेशिया में डेल्टा वेरिएंट अपना कहर किस तरह से बरपा रहा है उसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि वहां पे कोरोना अब तक 545 डॉक्टरों को अपना निशाना बना चूका है। वहां के हॉस्पिटल एसोसिएशन के महासचिव के मुताबिक इंडोनेशिया में वायरस की चपेट में आने से देश के दस प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेट हो गए हैं। यहीं नहीं वहां के अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत क्षमता पांच गुना बढ़ गयी है।

कोरोना को कंट्रोल नहीं किया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है – स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

27 करोड़ आबादी वाला देश इंडोनेशिया में इस वक्त ऐसे हालात हो गए है कि अगर समय रहते इनपे कंट्रोल नहीं पाया गया तो फिर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। ऐसा हम नहीं कहे रहे बल्कि इंडोनेशिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बूदी सादिकिन ने कहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में अभी भी कई अस्पतालों में बेड खाली हैं लेकिन डेल्‍टा वेरिएंट के प्रकोप की वजह से कई प्रांतों में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ज्‍यादा हैं।

 

Related Articles

Back to top button