देश के कई राज्यों में सामने आए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये निर्देश !
कोरोना की दूसरी लहर का आतंक देश में अभी थोड़ा कमज़ोर पड़ा ही था कि अब कोरोना के एडवांस संस्करण जिसे डेल्टा प्लस वेरिएंट भी कहा जाता है ने देश के कई राज्यों में अपनी दस्तक दे दी है।
कोरोना की दूसरी लहर का आतंक देश में अभी थोड़ा कमज़ोर पड़ा ही था कि अब कोरोना के एडवांस संस्करण जिसे डेल्टा प्लस वेरिएंट भी कहा जाता है ने देश के कई राज्यों में अपनी दस्तक दे दी है। मौजूदा समय में देश के 11 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 48 मामले सामने आये है। जिनमे सबसे ज्यादा मामले देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में दर्ज़ किये गए है।
सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले सामने आये है। बता दे कि देश में सबसे कोविड संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं।
कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी – डॉ बलराम भार्गव
देश की सबसे बड़ी मेडिकल रिसर्च संस्था इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने डेल्टा-प्लस वेरिएंट को लेकर महत्वपूर्ण तथ्य सामने रखे। उन्होंने ने बताया कि डेल्टा-प्लस 12 देशों में मौजूद है। वेरिएंट ऑफ कंसर्न के केसेज का अनुपात मई के 10.3 प्रतिशत से बढ़कर जून में 51 प्रतिशत हो गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि लैब के निष्कर्षों से पता चलता है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं।
इन राज्यों में मिले है डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज़
महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य राज्यों में भी यह नया वेरिएंट पाया गया है। इनमें मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक शामिल हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ-ही-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को स्पेसिफिक जिलों में भीड़, लोगों के ज्यादा आपसी मेल-मिलाप को को रोकने, व्यापक टेस्टिंग, जल्दी ट्रेसिंग के साथ-साथ टीकाकरण कवरेज सहित रोकथाम के उपायों को तुरंत आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े :
लखनऊ: मेदांता में आज से लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट आपके फेफड़ों को पहुंचा सकता हैं नुक्सान, यहाँ जानिए कैसे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :