14 iPhone लेकर डिलीवरी बॉय हुआ फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा

आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे iPhone ना पसंद हो लेकिन इतना महंगा होने की वजह से कई लोग इसे खरीद पाने में असमर्थ होते हैं।

आज की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे iPhone ना पसंद हो लेकिन इतना महंगा होने की वजह से कई लोग इसे खरीद पाने में असमर्थ होते हैं। साथ ही iPhone की नई किस्में आने की वजह से लोगो का इसके प्रति आकर्षण और बढ़ गया है। लेकिन iPhone की चाहत ने चीन के एक डिलेवरी बॉय को चोर बना दिया। चीन का ये डिलेवरी मैन 14 सेट iPhone लेकर फरार हो गया।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

 

मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में एक डिलीवरी मैन को 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स यूनिट अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का ऑर्डर मिला था लेकिन 18 लाख रुपये मूल्य के 14 आईफोन की पूरी खेप लेकर वो फरार हो गया।आरोपी डिलीवरी मैन मीटुआन-डियानपिंग नामक एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म के लिए काम करता था। सामान्य रूप से ऑर्डर डिलीवर करने के बजाय, डिलीवरी मैन ने ऑर्डर को रद्द कर दिया और आईफोन्स लेकर भाग गया। जांच एजेंसी शुरू में उसे ट्रैक करने में असमर्थ थी, लेकिन कुल 14 iPhone 12 प्रो मैक्स में से डिलीवरी मैन ने चार डिवाइस को खोला और एक का निजी इस्तेमाल जिसकी वजह से पुलिस ने उसको ट्रैक कर लिया और वो पकड़ा गया।

पकड़े जाने के बाद आरोपी डिलीवरी मैन ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने दो आईफोन दोस्त को दे दिए। जबकि एक फोन दुकानदार को 9,500 युआन यानी 1,07,000 रुपये में बेच दिया। वहीं चौथे iPhone 12 प्रो मैक्स यूनिट को एक मोबाइल डीलर को 7,000 युआन यानी लगभग 79,000 रुपये में बेच दिया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button