बड़ी खबर: दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देर रात किसानों को खदेड़ा, खत्म कराया धरना

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसान नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं।

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसान नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं। कई किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस के एक्शन मोड में आने के बाद यूपी ने पुलिस प्रशासन ने भी बागपत जिले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 40 दिन से चल रहे धरने को जबरन खत्म कर दिया।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक साइड पर बैठे सैकड़ों किसानों (Farmers) से मौके से खदेड़ते हुए टेंट तक उखाड़कर फेंक दिए और लाठियां भी फटकारी। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन-कौन है शामिल?

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ौत में करीब 40 दिन पूर्व खाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ था। बाद में सुरेन्द्र सिंह के धरने से अलग हटने के बाद दूसरे खापों के चौधरियों ने धरने का नेतृत्व संभाला। फिर धीरे-धीरे कई किसान संगठनों के साथ खाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह दोबारा से धरनास्थल पर वापस आ गए।

बीते गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए बड़ौत धरनास्थल से सैकड़ों किसान (Farmers) गए थे। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बुधवार दोपहर तक अधिकांश किसान दिल्ली से अपने-अपने गांव और बेमियादी धरनास्थल पर लौट आए थे।

ये भी पढ़ें – दिल्ली हिंसा: दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा के खिलाफ FIR दर्ज, भेजा गया नोटिस, लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के अगले दिन यानी बुधवार को पूरे दिन एडीएम अमित कुमार सिंह और एएसपी मनीष मिश्र ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) के साथ आंदोलन खत्म करने को लेकर बातचीत की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अडिग रहे और धरना प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी नहीं हुए।

इसके बाद पुलिस प्रशासनिक अफसर रात के करीब 11 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों को खदेड़ते हुए धरना खत्म करा दिया। मौके पर एसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम दुर्गेश मिश्र, सीओ आलोक सिंह भी मौजूद थे। वहीं, इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह कुछ भी बोलने से बच रहे थे।

Related Articles

Back to top button