Delhi IED Blast Update: इन लोगों से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच की टीम, क्या है लाल दुपट्टे का रहस्य ?

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी बम ब्लास्ट केस की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्लास्ट वाले रोड अब्दुल कलाम रोड पर कितने लोगों का पिकअप एंड ड्रॉप हुआ है.

दिल्ली पुलिस (delhi police) क्राइम ब्रांच की टीम भी बम ब्लास्ट केस की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्लास्ट वाले रोड अब्दुल कलाम रोड पर कितने लोगों का पिकअप एंड ड्रॉप हुआ है, उसका पता लगा रही है, और वहीं इसके लिए टेक्सी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी से डाटा मांगा जा रहा है जिनकी टैक्सी इस रोड पर आई हो. वहीं रोड और उसके आस-पास के रोड पर पिछले 3 दिन की फुटेज को निकाला जा रहा है.

दिल्ली पुलिस (delhi police) की स्पेशल सेल कल इजराइल दूतावास के पास कल हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है. जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें वे भी शामिल हैं, जिनके वीजा समाप्त हो चुके हैं.इजरायली दूतावास के बाहर से जहां ब्लास्ट हुआ था वहां से गुलाबी रंग का एक दुपट्टा मिला है. दुपट्टे का क्या रहस्य है, इसका पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट: आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस करेगी ये काम, जांच के लिए खुफिया एजेंसी मोसाद भारत के लिए रवाना

दिल्ली में शुक्रवार को इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी विस्फोट के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दिल्ली पुलिस (delhi police) ने शनिवार की सुबह घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. घटनास्थल पर एक नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि, ये एक ट्रेलर था. इसके साथ ही लेटर में दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस विस्फोट के पीछे ईरान का हाथ बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस विस्फोट को लेकर गहनता से जांच कर रही है.

इस धमाके की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है. इस संगठन ने दावा किया है कि, इजराइली दूतावास के पास जो आईईडी ब्लास्ट हुआ है उसे जैश-उल हिंद ने करवाया है. जिसके बाद खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच में जुट गई है. बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्रीम पर एक चैट पाया गया है जिसमें कहा गया है कि, अल्लाह की दुआ और मदद से जैश-उल हिंद के सैनिकों ने दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में आईईडी ब्लास्ट करने में कामयाब रहे. आगे लिखा गया है कि, ये तो अभी शुरूआत है. इसके अलावा भारत के कई बड़े शहरों में धमाके किए जाएंगे. इंतजार कीजिए हम भी कर रहे हैं.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भारत के लिए रवाना हो चुकी है. मोसाद इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी विस्फोट की जांच करने के लिए आ रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली आईईडी विस्फोट: ईरान से जुड़ रहे तार, लेटर में कहा ये तो ‘ट्रेलर’ था

Related Articles

Back to top button