भड़काऊ ट्वीट को लेकर ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, कर सकती है…
स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के किए गए भड़ाकऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
नए कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसको लेकर विदेशों तक हंगामा हो रहा है. इस आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है. इस बीच स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta thunberg) के किए गए भड़ाकऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ग्रेटा पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंची सांसद हरसिमरत कौर, कहा- भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी…
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ धारा- 120 A, 120 B के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि, ग्रेटा ने अपने ट्वीट में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए लिखा था कि, भारत सरकार पर किस तरह से दबाव बनाया जा सकता है. इसके लिए ग्रेटा ने ने अपनी कार्ययोजना से संबंधित एक दस्तावेज भी शेयर किया था. जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था.
वहीं विदेशी हस्तियों के ट्वीट को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, ये देखकर दुख हुआ कि, कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा चलाने के लिए इस तरह के बयान जारी करते हैं. इसलिए उन लोगों को पहले तथ्यों और परिस्थितियों को समझना चाहिए फिर कोई टिप्पणी करना चाहिए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :