डेटिंग ऐप पर महिलाओं के साथ करते थे दोस्ती फिर…

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और बाद में उनसे गहने और रुपये-पैसे लेकर फरार हो जाते थे.

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और बाद में उनसे गहने और रुपये-पैसे लेकर फरार हो जाते थे. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस (Delhi police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने जाली आईडी बनाने का सामान, फेक आईडी, कंप्यूटर, प्रिंटर और फेक आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड बरामद किया है.

आपको बता दें कि, दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं को अपना निशाना बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक अफ्रीकी, 3 नेपाली और एक भारतीय नागरिक शामिल है. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, एक डेटिंग ऐप के जरिए उसे विजय गिरी नाम का शख्स मिला था. दीरे-धीरे उसके साथ उसकी दोस्ती हो गई.

ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े

महिला ने पुलिस (Delhi police) को बताया कि, युवक ने खुद को अमेरिका का रहने वाला बताया है लेकिन बाद में लंदन में सेटल होने की बात कही. एक दिन उसने महिला से मिलने के लिए कहा साथ ही महिला से उसके लिए मकान देखने की बात कही. इस बीच एक दिन महिला के पास फोन आया कि, वो मुंबई एयरपोर्ट पर उतर गया है. लेकिन ज्यादा विदेशी करेंसी और लगेज होने की वजह से उसे कस्टम ने रोक लिया है. उसे पैसे की जरूरत है. महिला ने उसके बैंक खाते में पैसा जमा करा दिया. लेकिन बाद में पता चला कि, आरोपी का वो सही पता नहीं है. जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की.

पुलिस (Delhi police) ऐसे लोगों पर काफी दिनों से नजर बनाए हुए थी. जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button