Delhi blast update: जैश-उल-हिंद के दावे को लेकर खुफिया एजेंसियों ने कहा- जांच को…
दिल्ली में इजराइली एंबेसी के पास हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. वहीं इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-उल हिंद के दावे की पुलिस जांच करने में जुटी हुई है
दिल्ली में इजराइली एंबेसी के पास हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. वहीं इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-उल हिंद के दावे की पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. जांच कर रही एजेंसियों का मानना है कि, जिस संगठन ने जिम्मेदारी ली है, हो सकता है उसने जांच से भटकाने के लिए ऐसा किया हो. फिलहाल खुफिया एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं.
घटनास्थल से मिले लेटर में ईरान से तार जुड़े होने के बाद इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भारत के लिए रवाना हो गई है. वहीं अब दिल्ली पुलिस ब्लास्ट का रिक्रिएशन करने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर ब्लास्ट को लेकर सीन को रिक्रिएट करने वाली . इसके लिए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है.
आपको बता दें कि, शुक्रवार को इजराइली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट को लेकर जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने जिम्मेदारी ली है. इस संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि, दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में उसके सैनिक ब्लास्ट करने में कामयाब रहे. ये सिर्फ शुरूआत है आगे और भी भारत के कई बड़े शहरों में धमाके होंगे. इस मैसेज के मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां इसकी सत्यता की जांच करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट: आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस करेगी ये काम, जांच के लिए खुफिया एजेंसी मोसाद भारत के लिए रवाना
वहीं इजराइली दूतावास के पास हुए हमले को लेकर इजराइल की टॉप मोस्ट खुफिया एजेंसी मोसाद जांच के लिए भारत रवाना हो गई है. कहा जा रहा है कि, मोसाद इस घटना की जांच में दिल्ली पुलिस की मदद करेगी. गौरतलब है कि, साल 2012 में कार पर हुए आतंकी हमले की जांच में भी दिल्ली पुलिस की मोसाद ने मदद की थी. माना जाता है कि, मोसाद की टिप-ऑफ से ही पुलिस ने इस मामले को सुलझाया था. इस घटना से जुड़े दिल्ली के एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया था. ये पत्रकार ईरान की एक न्यूज एजेंसी के लिए काम करता था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली आईईडी विस्फोट: ईरान से जुड़ रहे तार, लेटर में कहा ये तो ‘ट्रेलर’ था
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :