दिल्ली सरकार ने सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए बड़ा ऐलान!
वित्त मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि ये AAP सरकार का आठवां बजट है. 75,800 करोड़ रुपये का बजट में कई सारे छेत्र है
दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पेश किया 75,800 करोड़ रुपये का बजट रोजगार बजट के नाम से पेश हुआ आम आदमी का बजट साल 2015-16 के बजट से ढाई गुना ज्यादा है इस साल का बजट सिग्नल पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए बड़ा ऐलान दिल्ली सरकार ने नए बजट में दिल्ली को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने का वादा किया है.
सरकार का वादा है कि आने वाले 5 साल में दिल्ली के युवाओं को सरकार 20 लाख नौकरियां देगी. इसके अलावा सभी को ई हेल्थ कार्ड भी देने की बात भी कही गयी है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि ये AAP सरकार का आठवां बजट है. 75,800 करोड़ रुपये का बजट में कई सारे छेत्र है जिनपर ध्यान केंद्रित किया गया है चाहे वो राष्ट्रीय राजधानी में एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाने का प्रस्ताव हो या फिर स्मार्ट शहरी कृषि को बढ़ावा देना हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने 10 करोड़ रुपये एक ऐसे छेत्र में खर्च करने की बात कही है. जो वाकई में कबीले तारीफ कदम कहा जा सकता है।
शिक्षा के क्षेत्र में 16,278 करोड़ रुपए-
दरअसल शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने 16,278 करोड़ रुपए शिक्षा क्षेत्र में खर्च करने का प्रावधान किया है, जो कुल बजट का 22 फीसदी है. 16278 करोड़ में से 10 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार बेघर बच्चों के लिए बोडिंग स्कूल स्थापित करने की बात कही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस पूरे बजट में एक और बड़ी घोषण की गई है, जिसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।
जब आप रेड लाइट पर रूकते हैं तो कोई बच्चा आपसे आकर कुछ मांगता है, पैसे या खाने के लिए कुछ मांगता है। उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता. क्योंकि वो वोटर नहीं है. इस बजह में हमने उनके लिए बोर्डिंग स्कूल की व्यवस्था की है। कहीं न कहीं ये कदम गरीब और बेघर बच्चों के जीवन को एक मकसद और अच्छी जिंदगी जीने का आधार हो सकता है।
ये भी पढ़ें- KGMU में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बना लोगों के लिए मुसीबत, मरीजों के इलाज पर संकट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :