Delhi Election Results 2020: दिल्ली में AAP की सुनामी, इन सीटों पर BJP का खिल सकता है कमल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी भले ही सत्ता का वनवास नहीं तोड़ पाई है, लेकिन 2015 के चुनाव से बेहतर नतीजे लाती नजर आ रही है. दिल्ली की एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जा रही. आम आदमी पार्टी की सुनामी में विपक्ष का एक बार फिर पूरी तरह से सफाया हो गया है. केजरीवाल के नेतृत्व में AAP को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस दिल्ली में अभी तक खाता खोलती नजर नहीं आ रही है जबकि बीजेपी एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

बीजेपी दिल्ली में इन सीटों पर आगे…

1. विश्वास नगर: बीजेपी के ओपी शर्मा बढ़त बनाए बने हुए हैं.

2. कृष्णानगर: बीजेपी के अनिल गोयल आगे चल रहे हैं.

3.नजफगढ़: बीजेपी के अजीत खरखरी और आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलोत के बीच कांटे की टक्कर है.

4.करावल नगर: बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं.

5.मुंडका: बीजेपी के मास्टर आजाद सिंह और आम आदमी पार्टी के धर्मपाल लाकरा के बीच टक्कर है.

6. शालीमार बाग: बीजेपी की  रेखा गुप्ता बढ़त बनाए हुए हैं.

7. बिजवासन: बीजेपी के सतप्रकाश राणा आगे चल रहे हैं.

8. घोंडा: बीजेपी के अजय महावर आगे चल रहे हैं.

9. त्रिनगर: बीजेपी के तिलक राम गुप्ता आगे चल रहे हैं.

10. बवाना: बीजेपी के रविंद्र कुमार बढ़त बनाए हुए हैं.

11. मुस्तफाबाद: बीजेपी के जगदीश प्रधान काफी आगे चल रहे हैं.

12. रोहताश नगर: बीजेपी के जितेंद्र महाजन चल रहे हैं.

13. शहादरा: बीजेपी के संजय गोयल बढ़त बनाए हुए हैं.

14. किराड़ी: बीजेपी के अनिल झा चल रहे हैं.

15. रोहिणी: बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता पीछे चल रहे हैं.

16. कालकाजी: बीजेपी के धरमबीर सिंह और AAP की आतिशी के बीच कांटे की टक्कर है.

Related Articles

Back to top button