दिल्ली : क्या अभिनेता सोनू सूद थाम सकते हैं बीजेपी का दामन ?
केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो वो सोनू
Sonu Sood : अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने दिल्ली में बीएल संतोष के आवास पर मुलाकात की। बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने मोगा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
केजरीवाल ने की थी सोनू सूद की तारीफ
कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद से चर्चा थी कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. इसके उलट सोनू सूद की बहन पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गईं.सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो वो सोनू सूद कर रहे हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :