दिल्ली : संसद में हंगामे से नाराज PM मोदी बोले- असम, केरल, बंगाल में हारी कांग्रेस, फिर भी नहीं खुली नींद
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला. मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस असम, केरल और पश्चिम बंगाल के चुनावों में हार गई है, फिर भी उसकी नींद नहीं खुल रही है. उन्हें अपने से अधिक चिंता हमारी है.
वहीं सदन में सरकार की रणनीति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आज बैठक की. इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अन्य मंत्रियों के साथ गृहमंत्री ने भी चर्चा की. बैठक में सदन में विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, लगभग 4 महीने के बाद बीजेपी की पार्लियामेंट्री दल की मीटिंग प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 4 महीने में जो कुछ हुआ, उसका जिक्र करते हुए कहा कि कोविड महामारी राजनीति और सरकार का मुद्दा नहीं है, ये मानवता का मुद्दा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :