दिल्ली : लद्दाख पर अमित शाह की दो टूक – हमारी एक इंच जमीन भी कोई नही ले सकता
लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला भी लगातार जारी है लेकिन अभी तक कोई हल निकलता नही दिख रहा है।
लद्दाख (Ladakh)में भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला भी लगातार जारी है लेकिन अभी तक कोई हल निकलता नही दिख रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चीन से जारी गतिरोध पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच को बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी जमीन पर कोई भी कब्जा नही कर सकता है।
गृहमंत्री ने कहा कि …
गृहमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार लद्दाख में चीन के साथ चल रहे गतिरोध को सुलझाने के लिए हर संभव कूटनीतिक एवं सैन्य प्रयास कर रही है। एक निजी चैनल में बात करते हुए उन्होंने “क्या चीन भारतीय सीमा के अंदर घुसा” प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि हम अपने एक-एक इंच भू भाग को लेकर सतर्क हैं, इस पर कोई भी कब्जा नही कर सकता है।
ये भी पढ़ें – महोबा : सीएम योगी की विकासवादी नीति गरीबों के लिए जंजाल, डीएम से लगाई मदद की गुहार
संप्रभुता, सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध…
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा, सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। और सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
करीब एक माह से जारी है तनातनी…
आपको बताते चलें कि पूर्वी लद्दाख पर भारत और चीन के बीच करीब एक माह से तनातनी चल रही है। जिसके चलते दोनों देशों के सैन्य बल मुस्तैदी से सीमा पर डटे हुए हैं। साथ ही इसको द्विपक्षीय समझौते के तहत सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ताएं भी चल रही हैं। लेकिन अभी तक इनका कोई हल नही निकल सका है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान काफी महत्वपूर्ण रखता है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :