लालकिले पर निशान साहिब का झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू ने जारी किया बयान, बोले- सिर्फ मैं…
दिल्ली में किसानों की परेड में हुई हिंसा को लेकर अभिनेता दीप सिद्धू पर आंदोलनकारियों को भड़काने के आरोप लग रहे हैं. खुद पर लगे आरोपों पर मदीप सिद्धू ने बयान जारी किया है.
दिल्ली में किसानों की परेड में हुई हिंसा को लेकर अभिनेता दीप सिद्धू (deep sidhu) पर आंदोलनकारियों को भड़काने के आरोप लग रहे हैं. खुद पर लगे आरोपों पर दीप सिद्धू (deep sidhu) ने बयान जारी किया है. दीप ने कहा है कि, लाल किले पर उन्होंने ही निशान साहिब का झंडा फहराया था. दीप ने बताया क, रैली के दौरान उन्होंने लालकिले पर दो झंडे लहराए थे. लेकिन उनका कहना है कि, सिर्फ उन्होंने झंडे लहराए हैं और किसानों को किसी भी तरह से नहीं भड़काया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, तिरंगे का अपमान उन्होंने नहीं किया है सिर्फ झंडे लहराए हैं.दीप सिद्धू (deep sidhu) ने कहा कि, लाल किले पर झंडा फहराने के लिए वो अकेले जिम्मेदार हैं.
दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा में करीब 300 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पुलिस अब दंगाईयों की पहचान करके उनपर एफआईआर कर रही है. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने अबतक 22 एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाईयों की पहचान करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की संख्या भी कम होती जा रही है. वहीं दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होने वाली है.
ये भी पढ़ें – रुपयों के लालच में पिता ने अपने ही ‘मासूम’ के साथ किया ये खौफनाक काम, ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस इस हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बनाने की तैयारी कर रही है. एसआईटी हिंसा को लेकर सभी पहलुओं पर जांच करेगी. पुलिस मामले की तह तक जाकर उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जिन्होंने आंदोलन की आड़ में दिल्ली को दंगें की आग में झोंकने की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान इन इलाकों में पुलिस कर्मी सबसे ज्यादा घायल हुए हैं. उत्तरी दिल्ली में 41, पूर्वी दिल्ली में 34, पश्चिमी दिल्ली में 27, द्वारका में 32, बाहरी-उत्तरी जिले में 12, शाहदरा में 5, दक्षिण जिले में 4 और 75 पुलिसकर्मी दिल्ली के बाहरी जिलों में घायल हुए हैं.
पुलिस पुलिस का कहना है कि, हिंसा के दौरान आईटीओ में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर तलवार से हमला किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और करीब 20 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :