कासगंज: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में लौटी रौनक

कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। कोविड का असर कम होने पर बाजारों में रोनक लौट आई है

कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। कोविड का असर कम होने पर बाजारों में रोनक लौट आई है। पिछले वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार कोविड की भेंट चढ़ गया था।

आज सुबह कासगंज जनपद के कस्बाई और ग्रामीण इलाके के बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खरीदारी को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान महिलाओं ने कान्हा को सजाने के लिए पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, माला, कड़े आदि श्रंगार के सामान की जमकर खरीदारी की। सोमवार को मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

गार विक्रेता विमल अग्रवाल व विनोद कुमार ने बताया कि कान्हा की पोशाक 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की बिक रही है। जन्माष्टमी के दिन और भी महंगी हो सकती है। वहीं कान्हा को सजाने के लिए माला 10 से 70 रुपये, मुकुट 10 से 60 रुपये, बांसुरी 10 से 40 रुपये और हाथ में पहनाने वाले कड़े 20 रुपये के बिक रहे हैं। बाजार में ज्वैलर्स और बर्तन की दुकानों पर भी चांदी व पीतल के लड्डू गोपाल व सिंघासन बिक्री के लिए मौजूद है। सिंघासन खरीदने का खासा उत्साह है।

श्री कृष्ण भक्तों में उनके प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं लोग उनकी पोशाक से लेकर श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए सुबह से ही बाजार में आ गए।

बाइट-विमल अग्रवाल,पोशाक विक्रेता।

बाइट-विनोद कुमार।

Related Articles

Back to top button