Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर इस तरह सजाएं पूजा की थाली, इन चीजों को रखना ना भूलें

रक्षा बंधन का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। यह त्योहार सावन पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का वचन लेते हैं।

रक्षा बंधन का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। यह त्योहार सावन पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का वचन लेते हैं। रक्षा बंधन के दिन बहन पूजा की थावी कोस सजाती हैं और भाई की आरती उतारती हैं। राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में राखी की थाली में सभी चीजों को रखना जरूरी माना जाता है। आइए जानते हैं इस थाली में किन-किन चीजों को शामिल किया जाता है।

– राखी

– तिलक करने के लिए कुमकुम और अक्षत। ध्यान रहे कि चावल पूरा हो, टूटा हुआ न हो Also Read – Raksha Bandhan 2021: इस रक्षा बंधन गिफ्ट देने के बजाय बहन से करें ये 4 वादे, हो जाएंगी खुश

– सूखा नारियल

– मिठाई

– सिर पर रखने के लिए छोटा सा रुमाल या टोपी भी चलेगा

– इसके अलावा भाई को अपनी तरफ से कोई गिफ्ट या उपहार या नगदी देना चाहे तो वो रख सकती हैं

– आरती उतारने के लिए दीपक

– थोड़ी सी दही, रोली और अक्षत के साथ थोड़ी सी दही भी तिलक के साथ लगाएं

Related Articles

Back to top button