नरेंद्र गिरी जी के निधन पर शोक सागर में विलीन हुआ सम्पूर्ण संत समाज, सीबीआई जांच कराने की मांग
आचार्य सत्येंद्र दास, महंत राजूदास, महंत धर्मदास व आचार्य जगतगुरु ने इसे संत समाज की अपूरणीय क्षति बताया
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की नरेंद्र गिरी के निधन की खबर जैसे चली तो रामनगरी के सन्तो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। रामनगरी के संतो ने कहा निधन की सूचना बेहद ही दुखद है और मामले की सीबीआई जांच करने की मांग भी उठाई हैं।
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा बहुत दुःखद है
राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि बहुत दुःखद हैं ये और संत समाज की अपूरणीय क्षति है। नरेन्द्र गिरी धाकड़ और योग्य व्यक्ति थे सनातन धर्म की बड़ी क्षति हैं ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच होनी चाहिए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को कोई शारीरिक कष्ट नही था ज्यादा उम्र नही थी म्रत्यु संदेह के दायरे पर हैं ऐसे संत का जाना कष्ट दाई है। सरकार इसकी जांच कराए।
महंत राजू दास ने की जांच की मांग
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के निधन की सूचना बेहद ही दुखद है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। महंत नरेंद्र गिरी का निधन साधु समाज की अपार क्षति है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहते थे। सभी वर्ग और सभी सम्प्रदाय में नरेंद्र गिरी का पैठ थी। सभी सम्प्रदाय के लोग मानते थे। अन्य धर्म के लोग भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को मानते थे। सनातन धर्म की अपार क्षति हुए।महंत राजूदास ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है। पूरे मामले की जांच की जाए।
महंत धर्मदास ने घटना की सीबीआई जांच कि मांग
वही निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने कहा कि ये जो घटना हुई भारतवर्ष के साधु समाज के लिए बहुत दुखद समय है। महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच हो। मामला स्पष्ट हो नही तो ऐसी परंपरा शुरू हो जाएगी।कोई सुरक्षित नही रहेगी।
जगतगुरु परमहंस ने इसे राज्यनीतिक षड़यंत्र बताया
वही महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य निधन से आहात हुई, और उनकी आत्मा शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नही हो सकते हैं। सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। इसमे राज्यनीतिक षड़यंत्र भी है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :