औरैया : झोलाछाप डॉक्टर की वजह से प्राइवेट अस्पताल में हुई मौत, अस्पताल सीज
औरैया : झोलाछाप डॉक्टर की वजह से प्राइवेट अस्पताल में हुई मौत, अस्पताल सीज
Death in private hospital due to hailage doctor : धन कमाने के लालच में गारंटीड इलाज का वादा देकर झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना आज एक बार फिर प्राइवेट अस्पताल को भारी पड़ गई। हल्की बीमारी से ग्रसित अधेड़ की गलत ट्रीटमेंट के चलते मौत हो गई।
Death in private hospital due to hailage doctor
- गुस्साये परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर मचाया हंगामा ,
- हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस के उच्चाधिकारी ,
- पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने से cmo भी पहुंची प्राइवेट अस्पताल
- जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आश्वाशन पर माने परिजन
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा व तहरीर के आधार पर अस्पताल स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की कही बात ,
- cmo ने अस्पताल को सील करने के दिये आदेश ।
- औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 50 शैय्या अस्पताल के ठीक सामने विगत
Death in private hospital due to hailage doctor
- कई वर्षों से संचालित हो रहे गोविंद हॉस्पिटल में एक पेशेंट पैर व गर्दन में दर्द समस्या से ग्रसित आया
- जिसे प्राइवेट असप्ताल प्रशाशन द्वारा गारंटीड इलाज का भरोसा देकर भर्ती करा दिया गया ,
- इसके उपरांत अस्पताल स्टाफ ने गलत ट्रीटमेंट किया जिसके चलते अधेड़ युवक की मौत हो गई ,
- जिससे मृतक पेशेंट के परिजनों में आक्रोश फैल गया
- , परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लापरवाही व गलत इलाज का आरोप लगाते हुये अस्पताल में हंगामा काटा
- , परिजनों द्वारा हंगामा होता देख व बवाल बढ़ता देख अस्पताल प्रशाशन धीरे से फरार हो गया ।
- प्राइवेट अस्पताल में गलत इलाज के दौरान हुई मौत व हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
- व क्षेत्राधिकारी औरैया जिन्होंने तत्काल ही सारी घटना से cmo औरैया को अवगत कराया
- जिसपर तत्काल ही cmo औरैया मौंके पर पहुंची व अस्पताल को सील करने के आदेश दिये ।
#Death #private #hospital #hailage
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :