कासगंज: खेत में मिला वृद्ध का शव, सगे बेटे और नाती पर लगा हत्या का आरोप

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बख्सी के जंगल में एक वृद्ध का शव मिलने से गांव में हलचल मच गई।

कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बख्सी के जंगल में एक वृद्ध का शव मिलने से गांव में हलचल मच गई। वहीं जमीनी विवाद के चलते मृतक के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई एवं भतीजे पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि गांव नगला बख्सी निवासी 70 वर्षीय लेखराज यादव पुत्र दीनदयाल रोजाना की तरह बीती रात भी अपने खेत पर सो रहा था। शुक्रवार की सुबह जब उसका बेटा राकेश खेत पर चाय लेकर गया तो देखा कि राकेश का बड़ा भाई अवधेश व भतीजा रामवरन पिता की चारपाई के पास खड़े थे। राकेश को आता देख दोनों लोग भाग गए।

जब राकेश ने चारपाई के पास जाकर देखा तो पिता मृत अवस्था थे और गर्दन पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना राकेश ने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ पटियाली दीपकुमार पंत व एसएसआई अवधेश भदौरिया एवं चौकी इंचार्ज नरेश जादौन घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के बेटे राकेश ने अपने सगे बड़े भाई अवधेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिताजी की सारी जमीन अपने नाम कराना चाहता था। लेकिन पिताजी ऐसा नहीं कर रहे थे। जिसके चलते बड़े भाई अवधेश एवं भतीजे रामवरन ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। राकेश ने बताया कि वह तीन भाई हैं। जिसमें केवल बड़े भाई अवधेश की शादी हुई है और अमर सिंह व राकेश अविवाहित हैं। जिस कारण वह संपत्ति अपने नाम कराना चाहता था।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button