मुजफ्फरनगर पहुँचा शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर
मुजफ्फरनगर पहुँचा शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर
Dead body martyr Prashant Sharma reached Muzaffarnagar : शहीद प्रशांत शर्मा के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान बुढ़ाना मोड पहुंचे
- तो तिरंगा लहराते लोगों ने जयघोष से आसमान गुंजार दिया ।
- शहीद के आवास पर गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे।
- डीएम,सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम सदर दीपक कुमार व्यवस्था
- को बनाने के लिए भारी पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे ।
- हजारों महिला पुरुष और युवा हाथों में तिरंगा लेकर प्रशांत शर्मा अमर रहे का घोष करते हुए
- शहीद के अंतिम दर्शन करने को उमड पडे।
Dead body martyr Prashant Sharma reached Muzaffarnagar :
- मूल रूप से जनपद बागपत के गांव बिजरौल निवासी शीशपाल शर्मा सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त हैं।
- वह 15 साल से बुढ़ाना मोड़ पर खांजापुर गांव में रह रहे हैं।
- उनके बड़े पुत्र प्रशांत शर्मा (22 वर्ष) 2017 में साइकिलिंग स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुए थे।
- 17 नवंबर 2017 में प्रशांत ट्रेनिंग लेने गए थे।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रशांत की पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुई।
- इसके बाद दूसरी पोस्टिंग राजस्थान में हुई,
- जहां से करीब छह माह पूर्व प्रशांत को 50 आरआर कुमाऊं रेजीमेंट में भेज दिया गया।
- इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर के जनपद पुलवामा में थी।
- #Deadbody #martyr #Prashant #Sharma
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :