डिविलियर्स ने दिया कोहली को धोखा, उनकी नजर में नहीं हैं बेस्ट
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को अपनी बेस्ट टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. और अब कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को झटका दिया है।
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को अपनी बेस्ट टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. और अब कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को झटका दिया है। उनकी दोस्ती पर नजर डालें तो वे यह भी कह सकते हैं कि डिविलियर्स ने कोहली के साथ धोखा किया है। बात यह है कि डिविलियर्स ने अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम बनाई है, जिसमें उन्होंने कोहली को कप्तान नहीं चुना है।
इसे भी पढ़े–सेंचुरियन टेस्ट में ये गलतियाँ पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया भारी जुर्माना
उनके मुताबिक आईपीएल का सबसे बेहतरीन कप्तान कोई और होता है. सभी को चौंकाते हुए डिविलियर्स ने धोनी को अपना सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना है।यह चौंकाने वाला फैसला इसलिए है क्योंकि डिविलियर्स ने इससे पहले कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भले ही विराट ने अभी तक टीम का खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनकी नजर में कोहली आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। और अब ऐसे में कोहली को अपनी टीम में कप्तानी न देना हैरान करने वाला फैसला है।
टीम की बात करें तो..
टीम की बात करें तो डिविलियर्स ने सहवाग के साथ रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना है। तीसरे नंबर पर विराट और चौथे नंबर पर खुद। पांचवें नंबर पर आलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स उनके फेवरेट बन गए हैं. धोनी और जडेजा छठे और सातवें नंबर पर हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह के साथ भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा को शामिल किया गया है. स्पिनरों के लिए राशिद खान जडेजा के साथ हैं। राशिद खान का आईपीएल में प्रदर्शन हमेशा से ही कमाल का रहा है। तो यह डिविलियर्स की अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :