बड़ी खबर: DCGI ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब देशवासियों को…
कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI ने बड़ा ऐलान किया है. DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है.
कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI ने बड़ा ऐलान किया है. DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है. अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाए जा सकेंगे. इससे पहले SEC ने 1 जनवरी को कोविशील्ड और 2 जनवरी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश DCGI से की थी. DCGI ने इस पर आज मुहर लगा दी है.
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि, ये पूरी तरह से मुफ्त होगी और पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, इन तीन करोड़ लोगों में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ प्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे। इसके साथ ही जुलाई तक 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे दी जाएगी इसका फैसला किया जा रहा है. जल्द ही इसपर निर्णय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – चुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका, सदन में…
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से मुफ्त लगाई जाएगी. जिस तरह से पोलियो दवा को लेकर लोगों ने अफवाह फैलाई थी ठीक उसी तरह से कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनपर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, जिस तरह से पोलियो मुक्त भारत बनाया गया है उसी तरह कोरोना मुक्त भारत भी जल्द होगा. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया. अस्पताल में उन्होंने कहा कि, देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है.
बता दें कि, दिल्ली में आज (शनिवार को) तीन जगहों पर ड्राई रन हो रहा है. ड्राई रन के लिए साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी और शहादरा में गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल को चुना गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :