David Warner और Michael Slater के बीच मालदीव में हुई लड़ाई, हाथापाई तक पहुंची बात…

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी और सदस्य अपने घर लौट चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स, कॉमेंटेटर्स और दूसरे मेंबर इस समय मालदीव में रूके हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने  भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से भारत से यात्रा पर बैन लगाया हुआ है। इस बीच शनिवार को ये रिपोर्ट्स सामने आई थी कि डेविड वॉर्नर और माइकल स्लेटर के बीच झगड़ा हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

इसी बीच सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मालदीव के बार में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) पूर्व क्रिकेटर कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) में हाथापाई हुई है.

इस रिपोर्ट के सुर्खियां बनने के बाद इससे जुड़े दोनों लोगों ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. वॉर्नर स्लेटर दोनों ने ही देर रात मालदीव के बार में हुई झड़प से इंकार किया है. उन्होंने इस रिपोर्ट को अफवाह करार दिया है. ]

वॉर्नर स्लेटर लंबे वक्त से एक दूसरे के दोस्त हैं. लेकिन अफवाह उड़ी कि दोनों के बीच मालदीव में झगड़ा हो गया. स्लेटर की बात करें तो वो आईपीएल 2021 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। स्लेटर ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के भारत से ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर बैन लगाने के फैसले पर सवाल उठाए थे। मॉरीसन ने स्लेटर की प्रतिक्रिया को ‘बेतुका करार दिया था।

Related Articles

Back to top button