डेविड मलान, क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल से नाम लिया वापस
आईपीएल 2021 के दूसरे फेस के शुरू होने से पहले क्रिस वोक्स,डेविड मलान और जॉनी बाइस्टोव ने आईपीएल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
आईपीएल 2021 के दूसरे फेस के शुरू होने से पहले क्रिस वोक्स,डेविड मलान(david malan) और जॉनी बाइस्टोव ने आईपीएल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और दूसरे नंबर पर खेलने वाले डेविड मालन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से खेला जाना है।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए यह बड़ा झटका है। तो वहीं बेयरस्टो हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज हैं और क्रिस वोक्स दिल्ली कैप्टिकल्स के लिए खेलते है।
ये मानी जा रही वजह-
जहां तक मलान(david malan) की बात है तो उन्होंने आईपीएल के पहले चरण में पंजाब के लिए सिर्फ एक मैच खेला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने से नाराज हैं. भारत के फिजियो योगेश परमार ने पांचवें टेस्ट की शुरुआत से एक दिन पहले कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बेयरस्टो सनर्सियर्स हैदराबाद के एक एहम हिस्सा रहे है और पहले हाफ में सभी सातों मैथ खेले थे, जिसमें 41.33 पर 248 रन बनाए थे। बेयरस्टो की अनुपस्थिति का मतलब डेविड वार्नर को खेलने का मौका मिल सकता है , जो केन विलियमसन से अपनी कप्तानी खो चुके थे प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए थे। अब बैरस्टो के जाने के बाद उनके अंतिम 11 में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम इंग्लैंड – कोरोना के कारण पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द, अब इस दिन होगा मुक़ाबला
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :