सुल्तानपुर : किसी भी समाज का सृजनकर्ता होती है बेटियाँ, हर क्षेत्र में फहराया हैं परचम : सोनी चौरसिया
126 घंटे अनवरत कत्थक नृत्य करके अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराकर भारत का डंका विश्व में बजाया
स्वागत से अभिभूत सोनी चौरसिया ने कहां बेटी किसी भी समाज का सृजनकर्ता होती है। उन्होंने कहां अब बेटियां किसी से कम नहीं हैं। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र है। जहां बेटियों ने अपना दमखम न दिखाया हो उन्होंने कहा सीमा सुरक्षा से लेकर विज्ञान और कला सहित लगभग सभी क्षेत्रों में बेटियों का जलवा है।
सभी क्षेत्रों में बेटियों ने एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल की है। काशी की बेटी प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सोनी चौरसिया जिन्होने 126 घंटे अनवरत कत्थक नृत्य करके अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराकर भारत का डंका विश्व में बजाया।
बताते चलें कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नारी शक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘मिशन शक्ति’ का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। ऐसे महान व्यक्तित्व की अगुवाई में जश्न – ए – आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 30 सदस्यीय दल की एक स्केट्स रैली वाराणसी से 27 सितंबर को प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी।
इसके पूर्व काशी की बेटी प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना सोनी चौरसिया बनारस से 150 किमी.स्केटिंग करते हुए बुधवार को नगर आगमन पर दरियापुर तिराहे पर देर शाम पहुँची। जिसमे भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में भाजपा व महिला मोर्चा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के गूंजते जयकारे के साथ जोरदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में काशी क्षेत्र महिला मोर्चा मंत्री कंचन कोरी, प्रीति प्रकाश,नन्दिनी सिंह,कमला सिंह, लक्ष्मी सिंह,सचिन चोपड़ा,शोभा गुप्ता,चन्द्र कान्ति ,सरला द्विवेदी, रचना अग्रवाल, रेनू सिंह,रचना सिंह,पूनम अग्रहरि, पूजा गुप्ता, अंजू गुप्ता, पूजा सरोज,संजय सोमवंशी, अरूण द्विवेदी, हनुमान त्रिपाठी,पवन मौर्या आदि ने पुष्प व माल्यार्पण कर किया।
रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :