रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया
जनपद के हाटा नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले के निवासी ओमप्रकाश सिंह एक मामूली आटो रिक्शा चालक है। अपने परिवार के जीविकोपार्जन दिन-रात हाडतोड मेहनत करते है।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मान्या (Manya) अपनी गरीबी, लाचारी और बेबसी को ठोकर पर रखकर अपने बुलंद हौसले के दम पर कडी मेहनत के बदौलत फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता (Miss India competition) मे रनर-अप होने का गौरव हासिल कर यह साबित कर दिया कि ” मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपने मे जान होती है पंख से कुछ नही होता, हौसले से उडान होती है।”
मान्या (Manya) जिसे कल तक कोई नही जानता था, जिसकी अकाल्पनिक प्रतिभा का किसी ने अनुमान तक नही लगाया था, जिसकी पहचान घर के आंगन की चहारदीवारी तक थी आज उसकी अद्भूत प्रतिभा को जनपद व प्रदेश ही नही वरन पुरा देश सैल्यूट कर रहा है।
प्रेरणास्रोत बनकर उनका नाम राष्ट्रीय फलक पर पहुंच देगा
जनपद के हाटा नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले के निवासी ओमप्रकाश सिंह एक मामूली आटो रिक्शा चालक है। अपने परिवार के जीविकोपार्जन दिन-रात हाडतोड मेहनत करते है। ओमप्रकाश सपने मे भी कभी नही सोचे थे कि उनकी हाडतोड मेहनत बेटी मान्या के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उनका नाम राष्ट्रीय फलक पर पहुंच देगा।
ये भी पढ़ें – एटा: जमीनी विवाद में भेजा गया था जेल, बाहर आने पर हत्या के मकसद से कर डाला मासूम का अपहरण
यकीनन यह सब कुछ संभव हुआ है पिता ओमप्रकाश द्वारा अपनी बेटी को दी गयी बेहतर तालीम और बेटी मान्या (Manya) की कडी मेहनत और संघर्ष के बल पर। आटो रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालने वाले ओमप्रकाश मूलरूप से पडोसी जनपद देवरिया के विक्रम बिशुनपुर के निवासी है
मकान को किराए पर देकर परिवार के साथ मुम्बई चले गये
जो वर्षो से कुशीनगर जनपद के हाटा नगर के गांधीनगर वार्ड मे अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। एक दशक पूर्व वह हाटा स्थित अपने मकान को किराए पर देकर परिवार के साथ मुम्बई चले गये।
यहा बेटी मान्या (Manya) ने सौंदर्य प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी। नतीजतन अपने मेहनत के दम पर मान्या दिसम्बर 2020 मे अपने पहले प्रयास मे मिस उ0प्र0 चुनी गयी।
पूरे पूर्वांचल का गौरव भी बढ़ाया
उसके बाद मान्या (Manya) सिंह 10 फरवरी को मुम्बई मे आयोजित फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता 2020 का फर्स्ट रनरअप का खिताब हासिल कर न सिर्फ राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम दर्ज करायी है बल्कि पूरे पूर्वांचल का गौरव भी बढ़ाया है।
मेहनत करने से कभी पीछे ना हटने वाली फेमिना को पढ़ाई करना बहुत पसंद है जिसके चलते इण्टर में उनको बेस्ट स्टूडेंट के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :