कानपुर के कारोबारी परिवार में बहू की संदिग्ध हालात में मौत

भारत के प्रसिद्ध मसाले परिवार से जुड़े कानपुर के कारोबारी परिवार में बहू की संदिग्ध हालात में मौत.एक दिन बाद ही था एक साल के बेटे का  बर्थडे संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।

कानपुर (Kanpur) भारत के प्रसिद्ध मसाले परिवार से जुड़े कानपुर (Kanpur)  के कारोबारी परिवार में बहू की संदिग्ध हालात में मौत.एक दिन बाद ही था एक साल के बेटे का  बर्थडे.संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। युवती का शव, परिजनों का आरोप युवती की हत्या कर शव को लटकाया गया,नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर की घटना। हाई प्रोफ़ाइल मामला होने की वजह से पुलिस संभाल कर बढ़ा रही कदम।

कानपुर (Kanpur)  के नजीराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत अशोक नगर इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया ।जब एक कारोबारी की पत्नी का शव घर मे टँगा मिला । मामले में मृतिका के परिजनों ने बेटी को मार कर टांगने का आरोप लगाया है। दरसल कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की शादी 3 साल पहले आँचल ग्रोवर से हुई थी ।मृतिका की माँ रीना ग्रोवर  का आरोप है पति सूर्यांश ने बेटी को मारकर उसका शव पंखे से टांग दिया है ।कारोबारी सूर्यांश एक नामी मसला कम्पनी के पूरे यूपी का सिएंडफ़ लिए हुए है।घटना की जानकारी उस वक़्त जब मां ने बेटी को फोन मिलाया तो फोन नही उठा बीते 3 सालों में चल रहे घरेलू विवाद के चलते माँ को सख हुआ तो परिजन लड़की के अशोक नगर आवास पहुँचे ।

इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार में मोटोरोला ने लांच किया कई स्मार्टफोन्स 

जहां गार्ड ने पहले तो दरवाजा नही खोला कई घण्टो की मसक्कत के बाद गार्ड ने दरवाजा खोला और भाग गए जब परिजन घर के अंदर पहुँचे तो शव पंखे से लटका हुआ था ।इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी नजीराबाद थाना पुलिस को दी ,मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज की मांग और आरोपी के अवैध संबंध होने के चलते बेटी की हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया है। कोई घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी नसीराबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया की इस महिला का घर में शव पंखे से टकरा होने की जानकारी मिली थी इस मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button