कोरोना वायरस के चलते डासना जेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
ज़िला गाजियाबाद के डासना जेल में आने वाले जो भी नए कैदी आएंगे उन कैदियों को पुराने कैदियों के साथ न रख कर अलग बैरक में रखा जा रहा है, कोरोना वायरस के खतरे के चलते जेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है,सावधानी रखते हुए जेल प्रशाशन ने नए बैरक को पहले से ही काफी अच्छी तरीके से सैनिटाइज किया है, और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।
नए कैदियों के लिए है मास्क की वयवस्था
जेल में आने से पहले ही कैदियों को मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं,और कैदियों को सलाह दी गई है कि बैरक में वो एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं।
जेल के सुरक्षाकर्मियों ने भी पहने हैं मास्क
जेल के अंदर और बाहर की तरफ लगे सुरक्षाकर्मियों को भी मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। जेल के अंदर निरीक्षण के समय भी तमाम अधिकारी सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं। कैदियों की साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल अच्छे से रखा जा रहा है, जेलर ने कहा हम हैं तैयार
डसना जेल के जेलर ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे जेल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से कारगर हैं, इसके अलावा जिला अस्पताल से भी संपर्क में हैं। किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निबटने के लिए कोई कोताही लापरवाही नहीं बरती जा रही है। जेल स्टाफ को पूरी तरह से निर्देशित किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :