मासूम की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आए पीड़ित पर बरस पड़े ‘दारोगा जी’ और …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहाँ मासूम की गुमशुदगी की शिकायत करने आए पीड़ित के साथ पीपीगंज थाने में तैनात दारोगा राजकुमार गुप्ता ने गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहाँ मासूम की गुमशुदगी की शिकायत करने आए पीड़ित के साथ पीपीगंज थाने में तैनात दारोगा (Darogaa) राजकुमार गुप्ता ने गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। 

इतना ही नहीं दारोगा (Darogaa) ने पीड़ित के साथ उय्सके पड़ोसी की थाने में ही पिटाई कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। पीड़ित की तहरीर पर एसएसपी ने दरोगा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब दरोगा पर बदसलूकी का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

इस व्यवहार को देखते हुए ही दरोगा को ….

इससे पहले भी  दारोगा (Darogaa) ने एक अधिकारी के साथ दुर्व्यहार किया था।उसके इस व्यवहार को देखते हुए ही दरोगा को असलहा नहीं एलाट नहीं किया गया है। अब केस दर्ज होने के साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

पहले बच्चे के गायब होने की सूचना फेसबुक और ह्वाटसएप दी

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी राजू मद्धेशिया का तीन साल का बेटा उत्कर्ष मद्धेशिया सोमवार को गायब हो गया था। पीपीगंज नगर के वार्ड नंबर आठ निवासी सत्यम मद्धेशिया जो कि राजू के परिचित हैं और समाजसेवी हैं उन्हें जब पता चला तो उन्होंने सबसे पहले बच्चे के गायब होने की सूचना फेसबुक और ह्वाटसएप दी। उसकी वीडियो और फोटो डालकर लोगों से तलाश करने में मदद की अपील की। उसके बाद पुलिस को सूचना देने राजू मद्धेशिया के साथ थाने पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें – बिना दहेज दुल्हन लेने आया था दूल्हा और फिर भी खाली हाथ लौट गयी बारात

आरोप है कि उस समय थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक राजकुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद थाने आने को लेकर दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। आरोप है कि दारोगा (Darogaa) राजकुमार ने न सिर्फ गाली दी बल्कि सत्यम मद्धेशिया को थप्पड़ भी जड़ दिया। लापता उत्कर्ष सोमवार की रात में एक बजे के करीब पीपीगंज रेलवे स्टेशन से मिल गया पर थाने में हुए दुर्व्यहार को लेकर सत्यम व अन्य लोगों ने एसएसपी से शिकायत की थी।

 

Related Articles

Back to top button