दारोगा मांग रहा था पच्चीस हजार की ‘रिश्वत’ और फिर हुई ये बड़ी कार्रवाई
प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई कर्मचारी या कोई न कोई पुलिस कर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल होता ही रहता है।
प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई कर्मचारी या कोई न कोई पुलिस कर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल होता ही रहता है।ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले से सामने आया है। यहाँ एक थाने में दरोगा (daroga) का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। फ़िलहाल रिश्वत मांगने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
मामलें की जाँच सीओ सदर को सौंप दी है
यहां थाना परिसर में बैठकर एक दरोगा (daroga) का 25 हजार रुपये घूस मांगने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो गोल्हौरा थाने में तैनात दरोगा का है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रामअभिलाष त्रिपाठी ने रिश्वत मांगने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामलें की जाँच सीओ सदर को सौंप दी है। सीओ की रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी इश्क में पागल बहन, देर रात फ़ोन कर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर और ….
दरोगा पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है
वायरल वीडियो में थाने में कुछ लोग बैठे हैं। दरोगा अपने स्थान से उठकर कुछ दूर आता दिखा रहा है। यहां किसी मुकदमे की जांच में रिपोर्ट के लिए दरोगा (daroga) पच्चीस हजार रुपये की मांग रहा है। जिस व्यक्ति से रिश्वत की बात हो रही है। उसका चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़े – Shocking: सड़क पर nude होकर सेल्फी ले रहा था युवक, नज़ारा देख दंग रह गए लोग
यह पूरा वीडियो एक मिनट 27 सेकेंड का है। वीडियो देखने के बाद एसपी के संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन दरोगा लक्ष्मी नरायण यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी।
दरोगा लक्ष्मीनरायण यादव का निलंबित कर दिया गया
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। एसपी रामअभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद दरोगा लक्ष्मीनरायण यादव का निलंबित कर दिया गया। सीओ सदर मामले की जांच करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :