गाजियाबाद : जेल भेजने की धमकी दे कर दरोगा ने ली ‘ऑनलाइन रिश्वत’

झगड़े के मामले में दो पक्षों को चौकी लाया था दरोगा, छोड़ने की एवज में वसूली रकम

Daroga took ‘online bribe’ by threatening to be sent to jail: छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने वाली शास्त्रीनगर चौकी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। झगड़े के आरोप में चौकी लाए गए दो युवकों को जेल भेजने की धमकी देकर दरोगा ने रिश्वत वसूली।

हैरत की बात यह है कि युवकों के पास कैश न होने की दशा में दरोगा ने रिश्वत के 10 हजार रुपये खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। पीड़ित युवक ने अपने एक रिश्तेदार से दरोगा का कारनामा बताया तो यह भेद खुला।

online riswat

कौशाम्बी : जिला अस्पताल में मोबाइल के टार्च की रोशनी में हो रहा मरीजो का इलाज

अब ऑनलाइन रिश्वत ले रहे है दारोगा जी 

टेबल के नीचे से चाय पानी और फाइल में रिश्वत लेने का जमाना पुराना हो गया हैं।  अब शास्त्रीनगर चौकी के दरोगा जी भी हाईटेक हो गए है अगर पैसे न हो तो वो ऑनलाइन रिश्वत भी लेते है मगर लेते जरूर है अगर नहीं दिया तो जेल की हवा खिलने की धमकी भी देते है।

#HappyBdayPMModi- 70 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, क्या आप जानते हैं उनसे जुड़ी ये बातें

 

ये भी पढ़े  ……आज प्रधानमंत्री मोदी का है जन्मदिन 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को 70 साल के हो गए।  न सिर्फ देश से बल्कि पूरी दुनिया  के दिग्गज नेताओं और हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सवेरे से सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का ताँता लगा हुआ हैं। 

लखनऊ : भाजपा सरकार सन् 2014 से ही किसानों की उपेक्षा करती आई है- सपा प्रमुख अखिलेश यादव

चाय की दुकान से होता था परिवार का गुजारा 

प्रधानमंत्री का जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। उनका जन्म गुजरात के वडनगर  के छोटे से परिवार में हुआ था। एक छोटी सी चाय की दुकान से उनके पूरे परिवार का गुजरा होता था। मोदी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की करते थे। बाद में उन्होंने खुद का एक चाय का स्टाल खोल किया।

Related Articles

Back to top button