अमेठी में दलित ग्राम प्रधान पति अर्जुन की दबंगों ने जलाकर की हत्या…
अमेठी : यूपी में अपराध अपने चरम सीमा पर है. अपराधियों के मन में न तो शासन का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का ही डर रह गया है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक प्रधान का पति भी इनकी दरिंदगी की भेंट चढ़ जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित ग्राम प्रधानपति की दबंगो ने जलाकर की हत्या कर दी। परिजनों से बात करने पर पता चला कि ये कल शाम 7 बजे गायब हैं. और सुबह पता चला कि ये लखनऊ गए हैं और इनको जला दिया गया है. ये कहाँ गए थे ये पता. मगर इनका शव गावं के ही एक पंडित जी के हाथे में मिला है.
परिजनों का कहना है कि ये एक निर्मम हत्या है और दलित वर्ग को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम इसकी निष्पक्ष जाँच की माँग करते हैं. जिससे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये।
ये भी पढ़ें :- जौनपुर : उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए किया ये बड़ा दावा
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दलित प्रधानपति अर्जुन की हुई मौत. मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोईया गांव का मामला। सूचना पर मौके पर पहुंचे,सीओ समेत भारी पुलिस बल गांव में तैनात पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम कर रही है मामले की जांच।
घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी दया राम सरोज,परिजनों से की मुलाकात,और पूरे मामले को समझते हुए एएसपी ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम को भेजने की कर्य रहे है तैयारी।
ये भी पढ़ें :- लखनऊ: एक नवंबर से खुलेंगे यूपी में नेशनल पार्क और सफारी, ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
बात करते हैं यूपी के जनपद अमेठी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर देर शाम चौराहे पर गये दलित प्रधान पति को गायब कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।परिजनों का आरोप है कि दंबगों ने पहले तो दलित ग्राम प्रधानपति को गायब किया फिर उसे एक मकान के बाउंड्रीवाल के पास ले गए और जिंदा जलाकर मौके से फरार हो गए।प्रधानपति की चीख पुकार सुन मौके पर पहुँचे परिजन गंभीर हालत में प्रधानपति को लेकर अस्पताल पहुँचे लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सको ने ट्रामा रेफर कर दिया जहाँ इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय प्रधानपति अर्जुन की मौत हो गई।।
बता दें कि पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का है जहाँ पर गुरुवार की देरशाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव के चौराहे से अचानक गायब हो गए और देर रात गांव के ही एक मकान की बाउंड्री में प्रधान पति अर्जुन करीब 90 फ़ीसदी अवस्था में जले हुए मिले जैसे ही मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों और परिजनों को हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के लिये लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे दलित प्रधान पति की मौत हो गई और प्रधान पति की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
वही प्रधान पति की मौत से पहले प्रधान पति का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में मृतक प्रधान पति अर्जुन ने गांव के ही 5 लोगों पर अपहरण कर हत्या करने की बात कर रहा है कहीं ना कहीं मृतक प्रधान पति की इस ऑडियो में पूरे मामले में एक नया मोड़ ला दिया है।
वही एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि रात में लगभग 11:56 बजे पुलिस को यह सूचना मिली की कृष्ण कुमार के अहाते में प्रधान पति अर्जुन को घायल व जली अवस्था में पाया गया है उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के लिए सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया और लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई है वहीं परिजनों ने 5 लोगों को खिलाफ तहरीर दी है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसमें हमारी सर्विलांस व अन्य टीमेबसक्रिय है इसमें हम साक्ष्य संकलित करके यथाशीघ्र अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जायेगी.
वहीं परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर आरोप लगाया है कि देर शाम करीब 6:00 बजे पहले गायब किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई मृतक अर्जुन के परिजनों की माने तो प्रधान पति करीब 6:00 बजे के करीब वह चौराहे पर गये थे वहीं से उनको गायब किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई।गांव के नजदीक एक चौराहे से पहले 6:00 बजे दलित प्रधान पति अर्जुन को उठाया गया और उसके बाद रात करीब 10:30 बजे गांव के ही एक मकान की बाउंड्री के पास उनका जला हुआ शरीर मिला जिसके बाद मामले की सूचना मुंशीगंज कोतवाली पुलिस को दी गई और पुलिस ने फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और जहां इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में प्रधान पति की मौत हो गई…।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :