आजमगढ़ घर पर दबंगों ने किया हमला न्याय के लिए पीड़ित ने एसपी से लगाया गुहार

घर पर दबंगों के हमले का वीडियो बनाया और फिर कार्रवाई के लिए तीन माह तक दौड़ता रहा लेकिन इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

Azamgarh : घर पर दबंगों के हमले का वीडियो बनाया और फिर कार्रवाई के लिए तीन माह तक दौड़ता रहा लेकिन इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। थक हार कर पीड़ित ने Azamgarh पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा कर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें – महराजगंज  वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया पिंजरे में कैद

क्या है पूरा मामला

मामला आजमगढ़ के निजामाबाद थाना के मुकुंदपुर टप्पा कोठी का है। गांव निवासी अब्दुल करीम के अनुसार वह अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर खिड़की बनाना चाहता है और उसे बनवा रहा था।

लेकिन तभी पड़ोस के हाफिज खान, सुलतान,  गुलतान, जिकरे आलम, शरमन और अन्य लोग लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए महिलाओं को पीटा, बदसलूकी की। तोड़ फोड़ की और खुलेआम धमकी भी दी।

इसकी शिकायत स्थानीय थाना व पुलिस चौकी पर की लेकिन भरोसा देकर टालते रहे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित के परिवार के लोग सऊदी अरब रहते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हैं जिसका फायदा उठाते हैं। चौकी प्रभारी को भी मिला लिया। जब तीन माह तक न्याय नहीं मिला तब एसपी के यहां आए हैं।

Related Articles

Back to top button