अलीगढ: जनता इंटर कॉलेज में साइबर पुलिस टीम ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक कर जनता को किया जागरूक
दरअसल पूरा मामला थाना जवां क्षेत्र अंतर्गत छेरत स्थित जनता इंटर कॉलेज का है जहां आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइबर पुलिस टीम ने साइबर जागरूकता अभियान चलाया
अलीगढ : दरअसल पूरा मामला थाना जवां क्षेत्र अंतर्गत छेरत स्थित जनता इंटर कॉलेज का है जहां आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइबर पुलिस टीम ने साइबर जागरूकता अभियान चलाया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता व छात्रों को साइबर ठगी से बचाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडे व साइबर प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया।
वहीं इस दौरान साइबर पुलिस टीम ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को साइबर ठगी से बचाव के विभिन्न उपाय बताएं व विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर ठगी से बचने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर टीम ने छात्रों व अन्य लोगों से किसी भी अनजान कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अथवा ओटीपी व अन्य संबंधित जानकारी न देने की आग्रह किया।
ये भी पढ़े- UP : सफर हो जाएगा किफायती अब 14 रुपए में बाइक चलेगी 80 किलोमीटर
कार्यक्रम में AMU छात्र-छात्राओं की टीम सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों की टीम द्वारा विभिन्न तरीकों से नुक्कड़ नाटक किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों व जनता को जागरूक किया गया। वह इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्वेताभ पांडे, साइबर प्रभारी सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष जवां जितेंद्र सिंह, सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए साइबर प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में साइबर अपराध की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ साइबर टीम द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जाता है और तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाव के उपाय दिए जाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :