कर्ज में डूबे दंपत्ति समेत बच्चे की आत्महत्या के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

The UP Khabar 

लखनऊ : कर्ज में डूबे दंपत्ति समेत बच्चे की आत्महत्या का मामला. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की FIR की दर्ज. आशियना थाने के बंगला बाजार चौकी इंचार्ज विनय तिवारी ने दर्ज कराई FIR. शनिवार को आशियाना के सेक्टर आई में घर मे मृत अवस्था मे मिले थे दंपत्ति और 3 साल का मासूम। विशाल मदुलानी ने अपनी पत्नी हिमानी और 3 साल के बेटे वकुल को ज़हर देकर खुद लगाई थी फांसी। पुलिस को कमरे में मिला था पत्नी द्वारा लिखा सुसाइड नोट।

पुलिस को कमरे में मिले सुसाइड नोट में 15 लोगों द्वारा कर्ज़ को लेकर परेशान करने का था ज़िक्र। पुलिस ने अमित श्रीवास्तव, बबलू यादव, मातारानी, संजीव, अमित सिंह, विक्रम राजपाल,सुरजीत, बबलू सिंह, विवेक वर्मा, लवकुश, विशाल, सुधाकर,अनुभव और जमान पर FIR।

होली से 2 दिन पहले आशियाना में एक हंसता खेलता परिवार कर्ज के बोझ तले दबकर हमेशा के लिए चला गया. कर्ज का बोझ इतना था कि साइबर कैफे संचालक ने    मैरिज एनिवर्सरी के दिन पहले तो अपने 3 साल के बच्चे और पत्नी को जहर दिया फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. शाम को नौकरानी के घर पहुंचने पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला।

Related Articles

Back to top button