सिद्धार्थनगर- ग्राहक सेवा केंद्र बना जालसाजी का अड्डा…
सिद्धार्थनगर- ग्राहक सेवा केंद्र बना जालसाजी का अड्डा...
Customer Service Center Siddharthnagar:- सिद्धार्थनगर- ग्राहक सेवा केंद्र बना जालसाजी का अड्डा…
Customer Service Center Siddharthnagar:-
भारत के सबसे भरोसेमंद बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने ग्रामीण खाताधारकों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों की स्थापना की. लेकिन मौजूदा हाल में अब यह ग्राहक सेवा केंद्र जालसाजी का अड्डा बन चुका है।
छोटे रकमों के खाते से गायब होने के अनगिनत मामले
- जहां पर गरीबों के खाते से पैसे गायब किये जा रहे हैं।
- ताज़ा मामला ज़िला सिद्धार्थनगर के नौगढ़ तहसील के धनगढ़वा का है
- जहाँ पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने चौराहे पर खुले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ आरोप लगाते दिखे।
- वही स्थानीय लोगों ने आरोप यह भी लगाया कि यहाँ पर छोटे रकमों के खाते से गायब होने के अनगिनत मामले हैं।
- हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा केंद्र पर दस हज़ार निकलने के बाद भी उसके खाते से 10 हज़ार और कट गया।
- जिसके बाद पीड़ित ने मोहाना थाने में तहरीर भी दी है
पैसे काटे जाने के बाद लोग सड़क पर उतरे…
- जिसके बाद केंद्र संचालकों के द्वारा पैसे काटे जाने के बाद यहाँ के लोग सड़क पर निकल आये।
- वही एक पीड़ित ने बताया कि उसके खाते में पांच सौ रुपये पहले से जमा थे .
- वह मुंबई से दो हज़ार रुपये अपने खाते में डाला लेकिन उसकी बेटी जब केंद्र पर पैसे निकालने गई.
- तो उसे सिर्फ खाते में से दो हज़ार रुपये दिए गए और खाते में जीरो बैलेंस बताया गया.
- वही दूसरे पीड़ित सोमई प्रसाद ने बताया कि उसके खाते में कुल 1लाख अट्टाठासी हज़ार रुपये थे.
- और उनकी बीवी ने केंद्र से एटीएम द्वारा सिर्फ दस हज़ार रुपये निकाले.
- लेकिन केंद्र द्वारा दो बार दस-दस हज़ार रुपये निकाले गए.
सारे रिकॉर्ड के साथ नजदीकी थाने में तहरीर दी गई है
जिसके बाद उनके खाते में एक लाख अड़सठ हज़ार बचे जिसके बाद उन्होंने सारे मैसेज व पासबुक के रिकॉर्ड के साथ अपने नजदीकी थाने में तहरीर भी दी है.
अपने खिलाफ हुए इस जालसाजी के खिलाफ खातधारक इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :