Shocking! भारत की इस खूनी नदी का खुल गया रहस्य, जानकर उड़ जाएगी आपकी नींद

रोहिणी जिले के पास पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में यह छोटी सी धारा बहती है. हरे पेड़ और वनस्पति के साथ घिरा हुआ है. यदि आप क्षेत्र के पास रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछते हैं इसके बारे में तो लोगों की अपनी अलग-अलग राय है.

दिल्ली देश की राजधानी है और वहां की हर एक खासियत और ऐतिहासिक चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है. दिल्ली मुगलकाल से ही केंद्र बिंदु रहा है जिसपर राजाओं की नजरें टिकी रहती थी. लेकिन इसी दिल्ली में एक खूनी नदी(river) बहती है जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. इस नदी के बारे में लोगों के अंदर कई भ्रांतियां हैं. कुछ लोग इसे शापित नदी भी कहते हैं तो कुछ का मानना है कि, इस नदी के पानी को छूने से आदमी की मौत तक हो सकती है. हालांकि इसका कोई अभी तक प्रमाण नहीं मिला है जिससे साबित हो कि, ये खूनी नदी है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, इस नदी को लेकर और कितनी धारणाएं लोगों के अंदर पल रही हैं.

रोहिणी जिले के पास पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में यह छोटी सी धारा(river) बहती है. हरे पेड़ और वनस्पति के साथ घिरा हुआ है. यदि आप क्षेत्र के पास रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछते हैं इसके बारे में तो लोगों की अपनी अलग-अलग राय है. कुछ लोगों का कहना है कि, उन्होंने यहां पर कई असामान्य घटनाओं और रहस्यमय चीजों को देखा है.

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

हालांकि इस स्थान पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है या फिर नजर आता है जिससे ये कहा जाए कि ये खूनी नदी(river) है. उड़ती अफवाहों ने लोगों के अंदर ऐसा डर पैदा कर दिया है कि लोग इसके आसपास घूमने से भी डरते हैं. नदीं के दोनों तरफ मन को शांत करने वाली हरियाली फैली है लेकिन फिर भी कोई इस नदी के पास नजर नहीं आता है.

स्थानीय लोगों का तो यह भी मानना है कि, नदी(river) के पानी को अगर कोई छू लेता है तो पानी उसे परेशान करता है और तरह-तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. लोग कहते हैं कि, इस नदी में कई लोगों की डूबकर मौत हो गई और उनकी आत्माएं इस नदी(river) के आसपास रहती है जो लोगों को डराती हैं.

Related Articles

Back to top button