Crude Oil Price: 25 रुपए लीटर बढ़ सकते है, पेट्रोल के दाम

सोमवार को कच्चे तेल के भाव में साल 2009 के बाद सबसे बड़ा उछाल आया और इसकी कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई।120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गईं।120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गईं।

Crude Oil Price : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का बुरा असर दिखने लगा है। इसके चलते वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट आई है। सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 1161 अंकों की गिरावट के साथ 53172 के स्तर पर और निफ्टी 15868 के स्तर पर खुला.तो दूसरी ओर कच्चे तेल का दाम आसमान पर पहुंच गया है। सोमवार को कच्चे तेल के भाव में साल 2009 के बाद सबसे बड़ा उछाल आया और इसकी कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई।

Industry oil chemical metal barrels stacked up in waste yard of tank and container, Kawasaki city near Tokyo Japan

कच्चे तेल की कीमतें गुरुवार को 120 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गईं। पिछले 8 सालों में यह पहली बार हुआ है। इस आधार पर 8 मार्च के बाद ईंधन की कीमतों में तेल कंपनियों को प्रति लीटर 12 रुपए बढ़ाने की जरूरत होगी। इससे पेट्रोल 121 रुपए लीटर हो सकता है। यूक्रेन में जंग के गहराने को जिम्मेदार माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022:यूपी के रण का अंतिम चरण आज, मोदी की अपील पहले मतदान फिर जलपान

कच्चे तेल की कीमतें डेली बढ़ रही हैं

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से कच्चे तेल की कीमतें डेली बढ़ रही हैं। गुरुवार के बाद शुक्रवार को थोड़ी गिरावट आई और यह 111 डॉलर प्रति बैरल पर रही। उधर, देश में पांच राज्यों के चुनावी माहौल के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। लेकिन जैसे ही 7 मार्च को चुनाव खत्म होगा .वैसे ही तेल की कीमतें बढ़ जाएंगी।

25 रुपये महंगा हो सकते हैं

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कई रिपोर्टें सामने आ रही है। इन रिपोर्टों की मानें तो आने वाले 5-6 दिनों के भीतर ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 15 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी  हो सकती है।

Related Articles

Back to top button