क्रूड आयल हुआ सस्ता फिर भी बढ़ गए पेट्रोल-डीज़ल के दाम

Crude Oil  के दाम कम हुए लेकिन Crude Oil के घटते दाम का फायदा आम उपभोक्‍ताओं को उतना नहीं मिल पाएगा जितना सोचा गया था मतलब जो फ़ायदा मिलने वाला है वो लगाई गई उम्मीद से कम ही होगा।

Crude Oil

सरकार ने Petrol-Diesel पर एक्‍साइज ड्यूटी 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है। वहीं पेट्रोल के मामले में स्‍पेशल एक्‍साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाकर 8 रुपये कर दी गई है।

ये भी पढ़े : भूल कर भी न खाएं ये चीज खराब हो सकती है आप की किडनी

डीजल की बात करे तो डीजल की स्‍पेशल एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है आधिकारिक अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल प्रत्‍येक पर रोड सेस 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है।

सामान्‍य मामले में एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाने का परिणाम पेट्रोल और डीजल का महंगा होना होता है।

Related Articles

Back to top button