लखनऊ : पशुपालन विभाग में टेंडर के नाम पर करोड़ों की ठगी

पशुपालन विभाग में टेंडर के नाम पर करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में फंसे निलम्बित ips अरविंद सेन गिरफ्तारी के डर से हुए फरार।

पशुपालन विभाग में टेंडर  के नाम पर करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में फंसे निलम्बित ips अरविंद सेन गिरफ्तारी के डर से हुए फरार।

जमानत अर्जी निरस्त होने के बाद अरविंद सेन ने किए दोनो मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ।

स्विच ऑफ कर हुए अंडरग्राउंड।

ये भी पढ़ें : भदोही : नाबालिग बच्चे का पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल

लखनऊ पुलिस सर्विलांस की मदद से कर रही लोकेशन ट्रेस।

गिरफ्तारी को लेकर एसीपी गोमतीनगर श्वेता सिंह की अगुवाई में टीम लगातार कर रही छापेमारी।

लखनऊ से लेकर अम्बेडकरनगर, फैजाबाद में ips के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश।

पुलिस कोर्ट से ips के खिलाफ लेगी अब nbw।

Ips अरविंद के साथ सिपाही दिलबहार, समीक्षा अधिकारी उमेश, अरुण राय सहित 5 लोग है मामले में फरार।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button