आजमगढ़ सलीम फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर बदमाश हुए फरार

रात में शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने पांच लाख नकदी सहित लगभग दस लाख रुपए का सामान चुरा लिया .

आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली के सुखपुर मसोना बाजार में गुरुवार की रात में शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने पांच लाख नकदी सहित लगभग दस लाख रुपए का सामान चुरा लिया। सुबह को दुकान खोलने गए दुकान के मालिक सलीम अहमद को चोरी की जानकारी हुई। चोरी की जानकारी जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और सीसी कैमरे से चोरों का सुराग लगाने में जुट गए। जीयनपुर कस्बे से सटे ही अजमतगढ़ रोड पर चुनुगपार पुलिया के पास सलीम फर्नीचर हाउस नाम की बड़ी फर्म है।फर्म मालिक सलीम अहमद पुत्र समीम अहमद गुरुवार को आठ बजे के लगभग दुकान बंद कर फर्म से सटे अपने मकान में चले गए। शुक्रवार को सुबह को दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गए।

शटर खोलकर अंदर देखा तो कैस की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से उसमें रखा पांच लाख रुपए और सिलाई मशीन, एलईडी टीवी, कूलर पंखा सहित लगभग पंद्रह लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए थे। चोरी की जानकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर दिनेश कुमार यादव को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल मौके पर पहुंचे और सीसी कैमरे से चोरों का सुराग लगाने में जुट गए।

सीसी कैमरे में 11 बजे रात में चोर ताला काटकर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र नाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी जीयनपुर ने शीघ्र ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button