सप्लीमेंट खाकर बॉडी बनाने वालों के लिए बुरी खबर, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे…

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने नकली सप्लीमेंट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही करोड़ों रुपये का नकली सप्लीमेंट भी बरामद किया है.

बता दें कि, जिले में ब्रांडेड सप्लीमेंट के नाम पर युवाओं को नकली सप्लीमेंट बेचा जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्रांडेड डिब्बों में नकली सप्लीमेंट भरकर बेच रहे थे. नकली सप्लीमेंट खाने से जिले में कई युवाओं की मौत हो चुकी है.

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

शहर में लंबे समय से इस नकली सप्लीमेंट और प्रोटीन की बिक्री की जा रही थी. जिसे खाकर युवा बॉडी बनाने का सपना देख रहे थे. लेकिन ये उनकी सेहत को अंदर से खोखला कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मौके से करोड़ों रुपये का नकली सप्लीमेंट और प्रोटीन पाउडर कब्जे में ले लिया है. पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. एसएसपी अभिषेक यादव ने इस खुलासे की जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस कॉफ्रेंस में दी.

Related Articles

Back to top button