यूसुफ पठान के बाद अब इस तेज गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा, नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड…

भारतीय क्रिकेट के गेंदबाज आर. विनय कुमार ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 37 वर्षीय विनय कुमार ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है.

भारतीय क्रिकेट के गेंदबाज आर. विनय कुमार (vinay kumar) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 37 वर्षीय विनय कुमार ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. विनय कुमार ने अपने करियर में एक टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वहीं अगर विनय कुमार की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 49 विकेट लिए. विनय कुमार (vinay kumar) ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.

विनय कुमार ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वनडे मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे. विनय कुमार (vinay kumar) ने 25 साल तक सक्रिय रुप से क्रिकेट खेला है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा…

विनय कुमार कर्नाटक रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. विनय कुमार (vinay kumar) की अगुवाई में कर्नाटक ने लगातार दो साल 2013-14 और 2014-15 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विनय कुमार ने साल 2010 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था.

Related Articles

Back to top button