कोरोना की चपेट में क्रिकेट, स्थगित हुई टी20 प्रीमियर लीग
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस वायरस ने चीन से निकलकर कई अन्य देशों में भी दस्तक दे दी है और भारत में भी अब तक इसके 30 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब कोरोना वायरस की असर क्रिकेट के मैदान पर भी हो गया है। दरअसल कोरोना के चलते अब टी20 प्रीमियर लीग स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस लीग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल होना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
दरअसल ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग का आयोजन इसी महीने 14 मार्च से होना था, लेकिन अब नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इस टी20 प्रीमियर लीग का आयोजन स्थगित करने का फैसला किया है। इस लीग को फिलहाल आयोजित नहीं किया जाएगा।
एवरेस्ट प्रीमियर लीग में कई दिग्गज खिलाड़ियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही थी, जिनमें वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम प्रमुख है, इसके अलावा नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लमिछाने और अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद को भी हिस्सा लेना था लेकिन अब इस लीग के स्थगित होने से खिलाड़ियों में भी निराशा है। गौरतलब हो कि 29 मार्च से भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होनी है।
वहीं दूसरी ओर एवरेस्ट प्रीमियर लीग के आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा है कि जैसे ही हालात अनुकूल होंगे, टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। नेपाल में कोरोना वायरस के एक ही मामले ही पुष्टि अभी तक हुई है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से किसी भी ऐसे समारोह में शामिल ना होने की अपील की है, जिससे यह वायरस फैलने का खतरा हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :