मथुरा-लाश को लेकर श्मशान भूमि में मचा हंगामा, ये है पूरी कहानी

मामला मथुरा जनपद के थाना बरसाना अंतर्गत गांव जानू का है जहां पर एक रामअवतार नामक व्यक्ति की मौत किसी कारण बस हो गई

मामला मथुरा जनपद के थाना बरसाना अंतर्गत गांव जानू का है जहां पर एक रामअवतार नामक व्यक्ति की मौत किसी कारण बस हो गई जिसको लेकर परिवारी जनों ग्रामीणों एवं पुलिस में काफी नोकझोंक श्मशान भूमि में देखने को मिली मामला को शुरू था की राम अवतार निवासी ग्राम जानू उम्र लगभग 38 साल की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों में आपसी मतभेद नजर आए जहां एक ओर मृतक की मां ने एवं अन्य ग्रामीणों ने गिरकर मौत होना बताया वही मृतक के बड़े भाई और मृतक के जीजा के द्वारा। उसके साथ मारपीट कर के मारे जाने की बात कहीं गई।

वहीं कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर जबरदस्ती पोस्टमार्टम कराने की बात करके हंगामा काटा गया ग्रामीणों का कहना था कि अभी किसी परिवारी जन की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है लेकिन फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम कराने पर अड़ी हुई है।

बाद में मौके की नजाकत को देखते हुए थाना अध्यक्ष बरसाना आजाद पाल सिंह ने सभी ग्रामीणों को शांत करा कर श्मशान भूमि में रखी हुई लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मथुरा रेफर कर दिया गया। लेकिन फिर भी परिजनों और ग्रामीणों में काफी रोज देखने को मिला। कुछ ग्रामीणों के द्वारा मृतक के भाई पर भी जमीन जायदाद हड़पने की आरोप लगाई उन्होंने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी जिसको लेकर मृतक के भाई और जीजा इसको लेकर षड्यंत्र कर रहे हैं जबकि युवक अपनी ही मौत मरा है

योगेश भारद्वाज 

Related Articles

Back to top button