लखनऊ : माकपा ने यूपी में दलितों के प्रति अनवरत बढ़ते उत्पीडऩ पर जताई चिंता
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यूपी में दलितों के प्रति अनवरत बढ़ते उत्पीडऩ पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया
लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यूपी में दलितों के प्रति अनवरत बढ़ते उत्पीडऩ पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों के उत्पीडऩ के मामलों में उदासीनता बरतते हुए क्या संदेश देना चाहती है कि दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को सरकार की मौन स्वीकृति है?
पक्ष में अपने तरीकों के इस्तेमाल कर रहे थे
ज्ञातव्य हो कि अमेठी जिले की मुंशीगंज कोतवाली के बन्दोइया ग्राम के प्रधानपति की जिन्दा जला देने की घटना स्तब्ध करने वाली है। वास्तव में प्रधानपपति अर्जुन की उनके गांव के दबंगों के समूह उन्हें अपने अपने पक्ष में अपने तरीकों के इस्तेमाल कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’
एक पक्ष साथ में रहकर दबाव डालकर फायदा उठा रहा था तथा दूसरा विरोध कर अपनी राजनीति चमका रहा था। दोनों समूहों की मंशा का शिकार ब्लाक प्रसासन अपनी रोटी अपने तरीके से ही सेंक रहा था। इस खेल में अधिकारी भी शामिल रहे। ऐसे में सरकार यह कहकर नहीं बच सकती कि वह कार्यवाही कर रही है।
दोषी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करनी चाहिए
उस घटना में लोक प्रशासन व सरकार कम जिम्मेदार नहीं है। इस हत्या की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को नैतिकता के आधार पर अपने ऊपर लेते हुए हत्यारों के साथ दोषी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करनी चाहिए।
बिना ब्लाक कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसी परिस्थितियां पैदा नही हो सकती हैं। माकपा की मांग है कि पीडि़त परिवार की सामाजिक सुरक्षा तथा परिजनों को मौत के बदले मुआवजा दिलाया जाय। प्रदेश में दलितों के प्रति लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जाय।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :