एटा- गौरक्षा के नाम पर अधिकारी व कर्मचारी सरकार नीति पर लगा रहे पलीता…

cow protection Etah officers employees:- एटा- गौरक्षा के नाम पर अधिकारी व कर्मचारी सरकार नीति पर लगा रहे पलीता…

cow protection Etah officers:-

एटा. खबर एटा के सकीट कस्बे से है जहाँ सकीट ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नगला चित्तर के समीप बनी गऊशाला में अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मृत गायों व गन्दगी से कोई भी भयंकर बीमारी फैलने का बना हुआ डर।

अयोध्या- बाबरी पर भगवा लहरा राममंदिर की राह में बलिदान हुए भाइयों का सम्मान, भूमिपूजन में बहन को निमंत्रण

गऊशाला परिसर में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है ।
  • बताते चलें गऊशाला में करीब आधा दर्जन गायें मृत व बीमार पड़ी हुई हैं।
  • जिनकी कोई देखभाल नही की जा रही है।
  • गऊशाला परिसर में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है ।
लोग गऊशाला के नजदीक से निकलने में कतरा रहे हैं।
  • कई दिनों से मृत पड़ी गायें दफनाई न जाने के कारण दुर्गन्ध दूर दूर तक फैली हुई है।
  • लोग गऊशाला के नजदीक से निकलने में कतरा रहे हैं।
यूपी सरकार की गोरक्षा नीति में अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं
  • लोग कोरोना महामारी से वैसे भी परेशान बने हुए हैं।
  • ऊपर से गऊशाला की यह अवव्यवस्था लोगों को हैरानी में डाले हुए है।
  • योगी सरकार की गोरक्षा नीति में अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button