कोरोना वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश ने रचा इतिहास, एक दिन में इतने लाख लोगों को लगा टीका

उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 89 हजार 309 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आपको जानकर हैरानी होगी की केवल यूपी ही अभी तक इस आकड़े तक पहुंच पाया है।

कोरोना को रोकने के लिए इस वक्त कोरोना वैक्सीन से ज़्यादा बेहतर और कुछ नहीं है। इसी को देखते हुए देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। अभी तक देश में करोड़ो लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसी को देखते हुए तीन अगस्त यानि कल उत्तर प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन करने में एक नया इतिहास रच दिया है। प्रदेश में एक दिन में 27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जोकि एक नया कीर्तिमान है।

उत्तर प्रदेश से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम था, जहां एक दिन में 16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। फ़िहलाल तो उत्तर प्रदेश ने एमपी के इस रिकॉर्ड को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है। सूबे में एक दिन में कुल 27 लाख 34 हजार 926 लोगों को वैक्सीन लगाई।

बता दे कि सरकार ने मंगलवार को चलाए गए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मंगलवार रात को सेशन खत्म होते-होते 27 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।

देश में इस वक़्त कोरोना वैक्सीन लगाने में यूपी में सबसे ऊपर है। उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 89 हजार 309 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आपको जानकर हैरानी होगी की केवल यूपी ही अभी तक इस आकड़े तक पहुंच पाया है। बाकि कोई भी राज्य वैक्सीनेशन के मामले में यहां तक नहीं पहुंचा है. इसमें भी 80 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का रखा लक्ष्य

कोरोना की तीसरी लहर को भविष्वाणी को देखते हुए सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने की योजना बना रही है। इसलिए युद्ध स्तर पर यूपी में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. जून महीने में सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे तय समय से पहले ही पूरा कर लिया था। हालांकि जुलाई महीने में सरकार ने तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था।

Related Articles

Back to top button