रेलवे का बड़ा फ़ैसला अब A/C कोच में नहीं मिलेंगे कंबल

COVID-19  कोरोना वायरस का असर दुनिया भर की चीज़ो पर नज़र आ रहा है फिर चाहे वो कारोबार हो या फिर स्वास्थय, हर कोई इससे बचने के लिए नए नए तरीके खोज रहा है, की कोरोना को लगने से पहले ही उससे बच लिया  जाए।

ऐसे ही प्रयास में मध्य और पश्चिमी रेलवे ने अपने यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, मध्य और पश्चिमी रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है की अब वो A/C  बोगियों में कम्बल नहीं बाटेंगे।

COVID-19

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गजानन महतपुरकर ने बताया कि मौजूदा निर्देशों के अनुसार एसी डिब्बों में दिए गए पर्दे और कंबल हर यात्रा के बाद नहीं धोए जाते हैं।

ये भी पढ़े : लखनऊ नगर निगम की कार्यवाही से मचा हड़कंप, इस मॉल को किया सीज

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक कंबल और पर्दे तुरंत हटा लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाएगी। किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी।

ये भी पढ़े : आज आम भारतीय का आत्मबल टूट चुका है, वह निराश, उदास और कहीं क्रोध में है-समाजवादी पार्टी

मध्य रेलवे ने सभी डिब्बों को अच्छी तरह साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया है। ये हर दिन हजारों यात्रियों के संपर्क में आते हैं।

Related Articles

Back to top button